Site icon AMG NEWS

BSF VACANCY 2024 ,BSF में 141 पदों पर निकली भर्ती , 10 वीं ,12 वीं पास वालो के लिए सुनहरा मौका , सैलेरी 1 लाख 12 हजार तक

BSF VACANCY 2024

BSF VACANCY 2024 , BSF (Border security force )  में 141 पदों पर निकली भर्ती , 10 वीं ,12 वीं पास वालो के लिए सुनहरा मौका , सैलेरी 1 लाख 12 हजार तक

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 141 विभिन्न ग्रुप बी और सी के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली है | इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं | वो बीएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए जैसे की पोस्ट का नाम ,सैलैरी , क्वालिफिकेशन व आयु सीमा आगे पढ़े ।

INDIAN NAVY AGNIVEER RECRUITMENT

BSF ग्रुप बी और सी भर्ती 2024

विभाग का नाम सीमा सुरक्षा बल ( BSF)
पोस्ट नाम            पेरा मेडिकल स्टाफ ,एसएमटी वर्कशॉप, पशु चिकित्सा स्टाफ और लाइब्रेरीयन पद
कुल रिक्तिया 141
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 18 मई , 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून , 2024
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाईट  rectt.bsf.gov.in

पोस्ट विवरण

पैरामेडिकल स्टाफ रिक्ति विवरण

पोस्ट नामरिक्तियोग्यताआयु सीमा
एसआई (स्टाफ नर्स)14जीएनएम21-30
एएसआई (लैब टेक)38लैब टेकनीशियन डिप्लोमा18-25
एएसआई (फिजियो)47फिजियोथेरेपी डिप्लोमा20-27

श्रीमती कार्यशाला रिक्ति विवरण

पोस्ट नामरिक्तियोग्यताआयु सीमा
एसआई (वाहन मैकेनिक)3संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा30 वर्ष
कांस्टेबल (ओटीआरपी)1संबंधित ट्रेड में आईटीआई  या  3 साल। ऍक्स्प.18-25
कांस्टेबल (एसकेटी)1संबंधित ट्रेड में आईटीआई  या  3 साल। ऍक्स्प.18-25
कांस्टेबल (फिटर)4संबंधित ट्रेड में आईटीआई  या  3 साल। ऍक्स्प.18-25
कांस्टेबल (बढ़ई)2संबंधित ट्रेड में आईटीआई  या  3 साल। ऍक्स्प.18-25
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट)1संबंधित ट्रेड में आईटीआई  या  3 साल। ऍक्स्प.18-25
कांस्टेबल (वाहन यांत्रिकी)22संबंधित ट्रेड में आईटीआई  या  3 साल। ऍक्स्प.18-25
कांस्टेबल (बीएसटीएस)2संबंधित ट्रेड में आईटीआई  या  3 साल। ऍक्स्प.18-25
कांस्टेबल (अपहोल्स्टर)1संबंधित ट्रेड में आईटीआई  या  3 साल। ऍक्स्प.18-25
BSF VACANCY

पशु चिकित्सा कर्मचारी रिक्ति विवरण

पोस्ट नामरिक्तियोग्यताआयु सीमा
एचसी (पशु चिकित्सा)1जीवविज्ञान या वीएलडीए के साथ 12वीं18-25
कांस्टेबल (केनेलमैन)210वीं पास + 2 वर्ष। ऍक्स्प.18-25

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन –

बीएसएफ में भर्ती के लिए उम्मीदवार की आवश्यक क्वालिफिकेशन

आयु सीमा – 

फीस –                                         

जनरल100 रूपये 
ओबीसी100 रूपये          
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग100 रूपये
एससी छूट
एसटीछूट
https://amgnews.org/

सिलेक्शन प्रोसेस –

बीएसएफ में भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस की  बात करें तो उम्मीदवार को पांच प्रक्रिया से गुजरना होगा।  वह पांच प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

लिखित परीक्षा

फिजिकल टेस्ट

स्किल टेस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेडिकल टेस्ट

 सैलेरी –

बीएसएफ में मुख्यतः सात पदों पर भर्ती निकली है जिनकी सैलरी पदानुसार निम्न हैं

  1. पैरामेडिकल स्टाफ ग्रुप बी , पे स्केल लेवल 6  के तहत 35,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह |
  2. पैरामेडिकल स्टाफ ग्रुप सी, पे स्केल लेवल 5 के तहत 29,900 से 92,300 रुपए |
  3. एसएमटी वर्कशॉप ग्रुप बी, पे स्केल लेवल 6 के तहत 35400 से लेकर 1,12,400 |
  4. एसएमटी वर्कशॉप ग्रुप सी कांस्टेबल पे स्केल लेवल 5 के तहत 21,700 से 69,100 रुपए तक |
  5. वेटरनरी स्टाफ ग्रुप सी हेड कांस्टेबल 25500 से लेकर 81,100  रुपए तक |
  6. कांस्टेबल 21700 से 69,100 रूपए |
  7. इंस्पेक्टर ग्रुप बी पे स्केल लेवल 7 के तहत 44900 से 1,42,400 तक |
आवेदन ऐसे करे –
  1. सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट rectt.bsf.go.in पर जाएं
  2. उम्मीदवार लॉग इन अनुभाग पर जाए और नया पंजीकरण टेब पर क्लिक करे |
  3. ओटीपी  जनरेट करने के लिए उम्मीदवारों को अपना नाम ,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरना होगा |

FAQ

bsf recruitment 2024 age limit

bsf recruitment 2024 in hindi

bsf recruitment 2024 last date

bsf tradesman recruitment 2024

www.bsf.gov.in login

bsf recruitment 2024 notification pdf

bsf nursing recruitment 2024

bsf paramedical recruitment 2024

Exit mobile version